ससुराल में दामाद का पेड़ से लटकता मिला शव
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-
चौक थाना क्षेत्र के पिपरा सोनाड़ी गांव में ससुराल आए दमाद की लाश गांव के पास पेड़ से लटकते हुए मिली। शव मिलने के बाद गांव में सनसनी मच गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक हरेंद्र(30) करीब दस दिन पहले अपने परिवार को लेकर अपने ससुराल पिपरा सोनाड़ी में किसी शादी में आया हुआ था। मंगलवार को पत्नी से उसकी कहासुनी हो गई। वह बैग में कपड़ा रखकर पैसा कमाने बाहर जाने की बात कह कर ससुराल से निकला। बुधवार की सुबह टहलने निकले लोगों ने देखा कि गांव के पास नीम के पेड़ से हरेंद्र की लाश लटकी हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ श्यामसुंदर तिवारी ने बताया कि पिपरा सोनाड़ी गांव में पेड़ से लटकती हुई लाश मिली है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील